x

स्विट्जरलैंड में बना दुनिया का सबसे खड़ी चढ़ाई वाला रेलवे ट्रैक

Shortpedia

Content Team

338.96 करोड़ रुपए की लागत से स्विट्जरलैंड के हेल्पलाइन रिजॉर्ट में दुनिया का सबसे खड़ी चढ़ाई वाला रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ है. इस ट्रैक की ऊंचाई 743 मीटर है तथा इसे बनाने में 14 साल का समय लगा है. वहीं इस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन को खास बेलनाकार बनाया गया है जिससे सीधी ढलान में यात्रियों का संतुलन बना रहे. वहीं इस ट्रेन के प्रति पर्यटकों में खास आकर्षण की वजह से व्यवसाय के 110% तक बढ़ने की उम्मीद है.